सरायपाली
फल साबुन बिस्किट एवं स्टेशनरी वितरण किया गया
सरायपाली@ काकाखबरीलाल ।सवरा समाज के महिला प्रभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय कन्या आश्रम
महलपारा सरायपाली में समाज सहित जनजातीय समाज के बालिकाओं के बीच
महिला प्रभाग के प्रांताध्यक्ष डॉ संध्या भोई, उप प्रांताध्यक्ष चंद्रकांती भोई, कोषाध्यक्ष
राजकुमारी रावल, सचिव बनमोती भोई, तेज कुमारी भोई, शौकिलाल भोई,
राजेंद्र कुमार भोई, युवराज रावल,
चिन्तामणि भोई सहित आश्रम अधीक्षिका
गायत्री पटेल एवं शिक्षिका वंदिनी साहू की
उपस्थिति में सभी बालिकाओं को
फल, साबुन, बिस्किट एवं स्टेशनरी
वितरण किया गया । इस दौरान बच्चों ने भी
मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं महिला
प्रभाग के द्वारा अधीक्षिका एवं स्टाफ के
साथ आश्रम में शिक्षा के स्तर एवं उपलब्ध
सुविधाओं पर चर्चा की गई।