अग्रवाल नर्सिंग होम में 10 नवंबर से 17 नवंबर तक निशुल्क नेत्र रोग जांच परामर्श शिविर का आयोजन
बसना में अब नेत्र रोग संबंधित सभी बीमारियों की जांच एवं परामर्श प्रतिदिन एवं जल्द ही ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी ।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं में नए आयाम स्थापित करते आ रहा है, इसी कड़ी में नेत्र रोग विभाग की शुरुआत की गई है जिसमें 15 वर्षों से अधिक अनुभवी रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर डॉक्टर मेजर नीलम भगत मैडम जो की नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन है ,उनकी सेवाएं अब प्रतिदिन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक रहेंगे और साथ ही साथ दिनांक 10 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक निशुल्क नेत्र रोग जांच परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया है ।ऑपरेशन के चिन्हित मरीजों को तिथि दे दी जाएगी, एवं शीघ्र ही उनके आंखों का ऑपरेशन भी बसना में शासन की योजनाओं के तहत ,बीजू कार्ड द्वारा निशुल्क किया जाएगा। संपर्क 7773086100,
7024631494