गाली गलौज कर मारपीट
तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में जानकी ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम खैरझिटी में रहती है, कक्षा 5 वी तक पढी है । दिनांक 02.11.2024 को पति लीलाम्बर सेन शीतला मंदिर से पूजा करके आये और बताये कि वहीं मंदिर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तो भी खेलने लगा उसी दौरान पुरानी बात को लेकर प्रेम सिंग पटेल द्वारा गाली गलौज कर मारपीट किया है तब अपने पति को बोली कि मारपीट बेवजह क्यो किये है चलो उसके घर में जाते है, समझाते है तब अपने पति के साथ प्रेम सिंग पटेल के घर गयी तो प्रेम सिंग पटेल घर पर नहीं था तब उसकी पत्नि और मां को लडाई झगडा की बात को बताकर वापस घर आये तभी कुछ देर बात प्रेम सिंग पटेल, राजेश पटेल, रितेश पटेल और खोमन विश्वकर्मा सभी लोग घर के सामने आकर जोर-जोर से चिल्लाकर अश्लील गाली गलौज कर बाहर निकलने के लिए बोलने लगे तब अपने घर से बाहर निकली तो इन चारो लोगो के द्वारा गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा प्रेम सिंग द्वारा बाल को खिंचकर घसीटने लगा और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये । मारपीट करने से दोनो कान, पीठ, हाथ, पैर में चोट लगा है। मारपीट की घटना को पति लीलाम्बर सेन छुडाये है, घटना को गांव के ताराचंद यादव, लखन जलक्षत्री देखे सुने व बीच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।