छत्तीसगढ़बसनामहासमुंदमहासुमंदराजनिती

वर्तमान सरकार किसान/मजदुरों तथा युवाओं को केवल वोट बैंक समझने कि भुल न करें – डॉ अनामिका पॉल

काकाखबरीलाल महासमुंददिनांक – (21.02.2018) जनता कांग्रेस जे कि प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनामिका पॉल ने वर्तमान सरकार पक निशाना साधते हुये कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य दोनों सरकारें भाजपा की हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल की लागत और उसका 50% मिलाकर प्रदेश के किसानों को देने की बात घोषणा पत्र में रखी गई थी। जो कि स्वमीनाथन कमीशन आयोग द्वारा अपने रिपोर्ट में भी इस बात का निर्णय दिया गया था। किंतु प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के बाद उक्त सारी बातों को भूल गई।

डॉ. पॉल ने कहा कि आज किसानों / मजदुरें की स्थीती दयनीय हो गयी है… किसान आत्महत्या कर रहें है पर वर्तमान धृतराष्ट्र सरकार को कुछ दिखायी नहीं दे रहा है।

जीस तरह किसानों को अपने हक के लिये लड़ाई लड़नी पढ़ रही है वह दिन दुर नहीं जब आगामी दिनों में किसान और मजदुर अपनी हक के लिये नये साम्राज्य स्थापित करेंगे तथा छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करेंगे आज प्रदेश के किसान कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या करने को मजबूत है। जो किसान अपने मेहनत से फसल उगाकर पूरे देशवासियों का पेट भरता है उनका वर्तमान भाजपा सरकार शोषण कर रही हैं। आज पूरे प्रदेश भर में जगह जगह किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन, भूख हड़ताल, जनांदोलन किया जा रहा है, जो सरकार के गलत नीति का परिणाम है। वर्तमान में सरकार चौतरफा बरोजगारी, कालाबाजारी, किसान आंदोलनों आदि मुद्दों से घिर चुका है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंडो को अपनाने में लगी है। प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है, प्रदेश में प्रतिदिन आंदोलनों के होना भाजपा सरकार के अंत का संकेत है, प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को नकार दिया है। स्वमीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का झूठा वादा करके भाजपा सरकार ने पूरे देश भर के किसानों के साथ छल किया है। सरकार को अब किसी की चिंता हैं। ऐसे सरकार को सत्ताविहीन करना अति आवश्यक है।

  • वर्तमान समय में किसानों और मजदूरों की जो दशा है वह चिंताजनक है। सरकार का इनके प्रति लापरवाह सोच एवं किसानों के गिरते मनोबल निंदनिय हैं।
  • प्रदेश के युवा अब अपने भविष्य का फैसला खुद लेंगे अागामि चुनाव में जवाब देकर
  • वर्तमान धृतराष्ट्र सरकार को किसानों को छलना महंगा पड़ेगा

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को छला जा रहा है , वर्तमान सरकार युवाओं को बस वोट बैंक मान रही है ईन्हे युवाओं के प्रति कोई चिंता नहीं हैं। युवा अब जाग गये हैं और पुरे छत्तीसगढ़ को जगाने के लिये तैयार हैं। वर्तमान सरकार का छलना बहुत हुआ अब प्रदेश के युवा अपने भविष्य का फैसला खुद लेंगे तथा आगामि चुनाव में अपना करारा जवाब देंगें।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!