छत्तीसगढ़

नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक का आयोजन

सरायपाली के राम मंदिर परिसर के पास शासकीय आदर्श उत्तर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक नशा मुक्ति अभियान पर प्रदर्शन कर लोगों को संदेश दिया गया की नशा से नाता छोड़ो, खुशी जीवन से नाता जोड़ो, इस कार्यक्रम में सरायपाली के गणमान्य नागरिक प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, विद्यालय के प्राचार्य जी पी पटेल कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता पी के ठेठवार, ए.के भोई, आरके पटेल, एच एस त्रिपाठी, जी के अरिल्ले, जे एल पटेल, घनश्याम दीप, तिलोत्तमा बारिक, कुसुम देवांगन, एस के दास, दिनेश पटेल, मनोज चौधरी, राजकुमार पटेल, अनीता साव, संकुल समन्वयक कामता पटेल अन्य शिक्षक साथियों का सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।अंकित ,नुरेश ,अंजलि, हेमकांति, किशन, पूनम ,अमन भास्कर, अमन प्रधान, याशिका ,नमिता, पलक ,नीलम,रोली, रूपधर, प्रियांशु ,भोजराज छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!