दुर्गा देखने गये साईकिल सवार को बाईक चालक ने मारी ठोकर
महासमुंद @काकाखबरीलाल। मनीष यादव ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 12 लालदाढी पारा महासमुंद का निवासी है , रोजी मजदुरी का काम करता है। दुर्गा सेवा करने के लिए अपने दोस्तो के साथ रामेश्वरी मंदिर गया हुआ था। बेटा कृष्णा यादव एवं पडोस मे रहने वाली सुश्मीता मंहती दोनो दिनांक 07.10.24 को रात्रि में दुर्गा देखने के लिए दोनो एक ही सायकल से निकले थे। दुर्गा देखते हुये रात्रि करीब 09.00 बजे पिटियाझर दुर्गा चौक के पास पहुचे थे कि सामने से आ रही मोटर सायकल क्र0 CG 06 GN 2666 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया , जिससे दोनो सायकल सहित रोड पर गिर गये, सायकल क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेन्ट से बेटा कृष्णा यादव के दोनो पैर, पीठ ,कमर ,दाहिने आंख एवं सुश्मीता मंहती के सिर, दाहिने हाथ, पैर में चोटे आयी है। कृष्णा यादव की प्राथमिक ईलाज पिटियाझर के डांक्टर द्वारा किया गया एवं सुश्मीता मंहती को उसके पिता संजय मंहती के द्वारा ईलाज हेतु अकाल पुरख अस्पताल महासमुंद लेकर गये। इसकी जानकारी पडोस में रहने वाला नितेश मंहती के द्वारा पता चला तब अकाल पुरख अस्पताल जाकर देखा तो सुश्मीता मंहती का ईलाज चल रहा था। उसके बाद अपने बेटा कृष्णा यादव के पास पिटियाझर के डांक्टर के पास जाकर कृष्णा यादव को देखा एक्सीडेन्ट से आयी चोट का ईलाज चल रहा है। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।