तुमगांव: घर में रखे कीमती जेवरात ले उड़ा चोर
तुमगांव ( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नंदलाल सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खैरझिटी का रहने वाला है, कक्षा 12वीं तक पढाई किया है । पुत्री श्रीमति नीलम सिन्हा तीजा त्यौहार मनाने घर आई हुई थी त्यौहार के बाद दिनांक 23.09.23 को उसे ससुराल वापस जाना था इसलिए दिनांक 22.09.23 की रात मे बेटी अपने सोने चांदी के जेवरात को अपने बैग में रखकर कमरे के दिवाल में टांगी थी रात्रि करीबन 10.00 बजे लाईट बंद हो जाने से गर्मी लगने पर कमरे का दरवाजा खोल कर सोया था । दिनांक 23.09.23 के सुबह करीबन 06.00 बजे उठा और अपने बाडी तरफ गया तो देखा कि वहां पर घर का पेटी पडा हुआ था और पुरा सामान बिखरा हुआ था तब आवाज लगा कर अपने बेटी नीलम और पत्नी श्रीमति ललिता को वहां बुलाया तो बेटी बताई कि उसका गहने वाला बैग जो कमरे के अंदर था वो गायब है बैग में रखा एक जोडी सोने का टाप्स वजनी 14.970 ग्राम कीमती करीब 24,000 रूपये, सोने का झुमका एक जोडी वजनी 12.180 ग्राम कीमती करीब 45000 रूपये, सोने का रानी हार वजनी 28.960 ग्राम कीमती करीब 70000 रूपये, सोने का झुमका वजनी 10.340 कीमती 20000 रूपये , एक नग सोने का चैन वजनी 12.04 ग्राम कीमती 30000 रूपये, एक जोडी चांदी का बिछीया वजन 7.500 ग्राम कीमती 300 रूपये , चांदी का पायल एक जोडी वजनी 203.500 कीमती 7000 , चांदी का करधन वजनी 204 ग्राम कीमती 5000 रूपये, एवं सोने चांदी के अन्य सामान कुल कीमती करीब 201300 रूपये एवं आधार कार्ड तथा बैंक का पासबुक को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर के ले गया है । पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.