महासुमंद
आटा चक्की के गल्ले से रुपये पार
कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र अंर्तगत प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नर्रा में रहता है कक्षा 12 वीं तक पढा है , ग्राम नर्रा में आटा चक्की हालर मिल चलाता है कि दिनांक 30.09.2024 को रात्रि करीबन 07.00 बजे दिन भर का आवक नगदी रकम लगभग 4500 रूपये आटा चक्की हालर मिल में लकडी की पेटी (गल्ला) में रखकर आटा चक्की हालर मिल में ताला बंद करके अपने घर आ गया । अगले दिन सुबह करीब 06.00 बजे आटा चक्की हालर मिल पहुंचा तो हालर मिल का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था व कुण्डी में टूटा ताला लटका था , अंदर जाकर देखा तो लकडी की पेटी (गल्ला )का ताला भी टूटा हुआ था , पेटी के अंदर रखे लगभग 4500 रूपये कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि को चोरी कर ले गया पुलिस ने305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.