महासुमंद
मेरा बीडा को क्यों ढुला रहा है कहते मारपीट
तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में लुभानसिग ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम डोकरपाली का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है अपने खेत की बीडा ढुलाई कर रहा था तो मेरा बीडा को क्यों ढुला रहा है करके कुलेश्वर निर्मलकर ,लुकेश्वर पिता पिलाराम सरपंच निराबाई पति हिरासिंग ने मार पीट किया दि0 21.11.2024 को पिलाराम पिता जीवन धोबी चारो ने मिलकर मार पीट किया इसके पूर्व कानूनी लडाई भी लडा जिसके बाद न्याय मेरे पक्ष में होने के बाद भी वे लोग मार पीट किये जा रहे है और गंदा गंदा गाली गलौज किये है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।