आलमारी तोड़कर कीमती जेवरात सहित मोबाइल ले उडे़ चोर
काकाखबरीलाल@ महासमुंद) । आरक्षी केद्र में सावित्री देवागंन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तुलसी आटा चक्की के पास रमनटोला मचेवा थाना महासमुंद की रहने वाली है तथा रोजी मजदुरी का काम करती है। घर में अपनी लडकी दिव्या देवागंन के साथ रहती है । दिनांक 28/09/24 के सुबह 09:00 बजे अपनी लडकी दिव्या देवांगन के साथ काम करने लिये चली गई थी। लडकी दिव्या देवांगन सिलाई-कढाई का काम करने के लिये चली गई और स्वयं मजदूरी करने के लिये कुर्मीपारा गई थी। घर में दूसरी लडकी दुर्गा देवागंन समय करीबन 09:20 बजे घर में ताला लगाकर परीक्षा देने लिये कन्या शाला चली गई थी। उसी दिन सुबह करीबन 11:30 बजे लडकी दुर्गा देवागंन बताई कि घर में चोरी हो गया है तब घर अंदर जाकर देखी तो घर का आलमारी खुला हुआ है और सामान बिखरा हुआ है आलमारी के अंदर देखने पर आलमारी में रखे 04 नग सोने का पत्ता कीमती करीब 15000/रूपये, एक नग विवो कंपनी का Y91 माडल कीमती करीबन 7000/रूपये का मोबाईल नहीं था जिसे कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.