बसना

स्वयं सेवको ने चलाया स्वच्छता अभियान

 

बसना@ काकाखबरीलाल। दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में संचालित रासेयो इकाई द्वारा डॉ मालती तिवारी जिला संगठक के मार्गदर्शन एवं “प्राचार्य जी. पी. पटेल के दिशा निर्देश तथा आर. के. पटेल कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर ‘ स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें बाजार पडाव, मंदिर परिसर, विद्यालय परिसर, स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, दुर्गापंडाल परिसर, रंगमंच परिसर, एवं गांव की गली शामिल है, साफ-सफाई करने पश्चात स्वच्छता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य जी. पी. पटेल, जी. एस. तोमर, श्याम सुन्दर चौधरी ने झाडू लगाकर स्वयं सेवको को प्रेरित करते हुए गांव-गली में साफ-सफाई का संदेश दिया।

रैली में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वाय. के साहू, डॉ दुर्जय प्रधान, श्रीमती – शशिकिरण ग्वाल, दुर्गा जगत, स्कूल स्टॉप से जे. के. जायसवाल, बी.एल. साहू, सी.आर. जायसवाल, टी. आर. जायसवाल एम. डी. मानिकपुरी, एल. के. साहू, एल. के. सिदार, एफ. एस. बरिहा खिरोद सिदार ने साफ-सफाई में सहभागिता निभाई।

स्वयं सेवकों में कु. हेमलता यादव एन एस एस दल नायिका , मनीषा साहू, लालिका श्रीवास, शशि बरिहा, रितू पटेल, विद्या साहू, नीलम साहू, रिया साहू, दिनेश निषाद, कृष्णकु‌मार पटेल, मनीष दास, प्रशांत साहू, लोकेश साहू, नीरज साहू, विक्की पटेल, धनुर्जय श्रीवास, चमन खुंटे, पवन, पियुष सिदार ने विशेष कार्य किया गया उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी आर.के. पटेल ने दिया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!