सरायपाली
सिंधोड़ा पुलिस द्वारा उड़ीसा निर्मित शराब पकड़ाया
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल,सिंधोड़ा – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अवैध शराब ,गांजा परिवहन रोकने एवं अपराधों पर रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी बीच थाना प्रभारी सिधोडा़ अशोक यादव एवं टीम के द्वारा ग्राम छिबर्रा में आरोपी सहदेव बरिहा पिता पितांबर बरिहा उम्र 50 वर्ष निवासी पस्ता मोड़ा थाना सुहेला के द्वारा एक सफेद रंग की बोरी में उड़ीसा निर्मित ओ एल कंपनी का देसी शराब पाउच कुल 73 नग कुल 15 लीटर 600mlकिमती 1606 रुपए का एवं बिक्री रकम ₹350 बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का पाए जाने पर जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।