AIIMS रायपुर में 300 पदों पर नौकरी का शानदार अवसर,ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ।
रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल रायपुर:- नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके और सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है कि एम्स रायपुर के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के 300 पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी,ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर से शुरू हो गया है जिनका परीक्षा दिनांक 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी,बहाल किए जाने वाले नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड-2 स्टाफ नर्स कहलाएंगे
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर से ही शुरू हो गए हैं.
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अप्लाय करना होगा. वही कैंडिडेट इन पदों के लिए एलिजिबल होंगे जिनकी उम्र 21 से 30 साल के अंदर है. कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन एग्जाम के द्वारा किया जाएगा. परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
वेतनमान-
ये पद 4,600 ग्रेड पे की श्रेणी में आते हैं और चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 के बीच वेतनमान दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क-
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1500 रुपए और एससी/ एसटी कैंडिडेट्स के लिेए 1200 रुपए का शुल्क रखा गया है.
इन पदों के लिए योग्यता
इन पदों पर वही अप्लाय कर सकते हैं जिनके पास बीएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की डिग्री हो या फिर बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट हो.
डिग्री के अलावा कैंडिडेट्स का इंडियन नर्सिंग काउंसिल में बतौर नर्स या मिडवाइफ रजिस्टर होना जरूरी है.
ऊपर लिखित दो योग्यताओं के अलावा कैंडिडेट्स का किसी कम से कम 50 बेड के अस्पताल में 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.