छत्तीसगढ़

महासमुंद : पर्यावरण संरक्षण हेतु शीड बॉल निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन

यूथ एवं इको क्लब जिला स्तरीय प्रशिक्षण महासमुंद में seed ball मिट्टी की गेंद की जानकारी प्रदान की गई ।जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत,सहायक संचालक सतीश नायर, संयुक्त संचालक नंदू सिन्हा, DMC. कमल नारायण चन्द्राकर, APC सम्पा बोस, विद्या साहू, जांगडे़ सर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय युथ एवं इको क्लब प्रशिक्षण दिनांक 31 मई 2024 को आशी बाई गोलछा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में आयोजन करवाया गया। प्रशिक्षण में श्रीमती अंजू पटेल राज्य कोर सदस्य द्वारा seed ball का परिचय जिसमें बताया गया की seed ball मिट्टी एवं कम्पोस्ट ,बीज से बनी लगभग एक गोलाकार संरचना है ।seed ball की आवश्यकता ,seed ball निर्माण विधि ,इसमें तीन भाग उपजाऊ मिट्टी एक भाग वर्मी कंपोस्ट या जैविक खाद थोड़ा सा भूसा या कोकोपिट मिलाकर तैयार किया जाता है, साथ ही बीज चयन कैसा होना चाहिए बताया गया। seed ball निर्माण विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, BRCC सतीश स्वरुप पटेल संकुल सम्नवयक नेहरु लाल चौधरी के निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल, संकुल किसड़ी, विकास खण्ड सराईपाली, जिला महासमुंद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया गया एक नई पहल है ।जिसके अंतर्गत एक लाख seed ball का निर्माण वृहद स्तर पर ,व्यवस्थित ढंग से समुदाय, जनभागीदारी एवम शिक्षकों के सहयोग से किया जा रहा है । seed ball निर्माण में स्थानीय मृदा, स्थानीय बीजों का उपयोग कर किया जा रहा है। seed ball निर्माण से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा स्कूल में किचन गार्डन हेतु बहुत ही कारगर साबित होगा। समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय रायपुर को धन्यवाद जिन्होंने seed ball बनाने का टारगेट दिया । हमारी पहल ” MAKE SEED BALL & SAVE LIFE ”

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!