बागबाहरा : पानी ठंकी कर्रापारा के पास शराब पीने पिलाने के साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार
10 मई को सूचना मिला कि एक व्यक्ति पानी ठंकी के पास कर्रापारा बागबाहरा में लोगों को शराब पीने- पिलाने की संसाधन उपलब्ध करा रहा है कि सूचना मुखबिर के बताये पते पानी ठंकी के पास कर्रापारा बागबाहरा पहुंचकर रेड किया । जहां पर पुलिस को आते देख शराब पीने वाले भाग गये। चखना दुकान में एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम सोहन यादव पिता चमरू यादव उम्र 21 वर्ष साकिन कर्रापारा बागबाराह थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया एवं पुछताछ करने पर लोगों को शराब नही बेचना केवल पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी सोहन यादव के कब्जे से 01 देशी प्लेन शराब की पौवा वाली शीशी जिसमें 100 एमएल शराब भरी हुयी कीमती 45 रूपये , 02 नग डिस्पोजल गिलास के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 36(C)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है,