पटेवा: डण्डे से पिटाई
पटेवा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में उमाशंकर मिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सराईपाली थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है, कक्षा छटवी तक पढाई किया है, रोजी मजदूरी काम करता है । दिनांक 02/06/2024 के दोपहर करीबन 02.00 बजे राशन सामान लेकर घर आया तो पत्नी से पूछा कि घर के कीचन में रखा सब्जी कहां है, मेरी पत्नी बतायी कि तेरे भाई रिखीराम मिरी ने कीचन में रखे सब्जी को निकाल कर ले गया है, तब घर के आंगन में, अपने भाई रिखीराम मिरी को कहा कि तुम सब्जी को क्यो ले आये हो, तो इसी बात को लेकर भाई रिखीराम मिरी ने अश्लील गाली गलौच कर पास में रखे डण्डा को उठाकर दो-तीन बार दाये हाथ में मारपीट किया, जिससे दाये हाथ में चोटे आई है तथा रिखीराम मिरी द्वारा जान से मारने की धमकी दिया है । घटना को पत्नी सावित्री मिरी, छोटे भाई पवन मिरी देखे सुने एवं बीच बचाव किये है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.