पटेवा
पटेवा: मेरे तालाब का मछली चोरी किये हो कहते मारपीट
पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में साहसराम चौहान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नरतोरा थाना पटेवा जिला महासमुंद(छ.ग.) का निवासी है । इलेक्ट्रेशियन का काम करता है । कक्षा 8 वीं तक पढाई किया है । दिनांक 18.05.2024 के रात्रि 08 बजे अपने घर के सामने खड़ा था कि उसी समय गांव आशीक पटेल आया और तुम मेरे तालाब का मछली चोरी किये हो कहते हुए गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए हांथ मुक्का से मारपीट किया है तथा बाद में देख लूंगा कहते हुए जान से मारने की धमकी दिया है । मारपीट से दोनो गाल एवं बांए आंख के ऊपर व नीचे में चोंट आया है । घटना को गांव के भूषण पटेल, हिरचंद दीवान और सेवक राम चौहान देखे सुने व बीच बचाव किए हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.