सरायपाली
सरायपाली: क्षेत्र वासियों को ठग लोग से सचेत रहने की अपील
सरायपाली। इन दोनों ठगी करने वाले लोग पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। कभी फेरीवाला बनकर, तो कभी गहने चमकाने के नाम पर या कभी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ ठगी किए जाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इस तरह के लोग शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर लोगों को अपनी मीठी बातों में उलझा कर अपने मंसूबों को कामयाब करते हैं। भोले-भाले लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं और जब तक उन्हें समझ आता है, तब तक ठगने वाले चंपत हो जाते हैं।
इस तरह की गतिविधियों से बचने के लिए सरायपाली के थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने क्षेत्र वासियों को सचेत रहने तथा ऐसे लोगों के झांसे में ना आने एवं अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर अपने मोबाइल नंबर 7000454270 में सूचना देने की अपील की है।