बागबाहरा:गैस सिलेण्डर से भरी ट्रक पलटी
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अजय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बापोरवाल कालोनी गुना थाना गुना जिला गुना मध्यप्रदेश में रहता है ,SV इंटरप्रायजेस में सुपरवायजर का काम करता है। दिनांक 09.03.2024 को सुबह मोबाईल फोन से सुचना मिला कि कंपंनी का ट्रक क्र MP 04 GB 1108 से HPCL गैस कंपंनी मंदिर हसौद से भरी सिलेण्डर भरकर उड़ीसा जाने के लिए दिनांक 08.03.2024 को निकला था रात्रि करीबन 11.30 बजे बागबाहरा से पिथौरा रोड खल्लारी स्थापना मोड के पास वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दूर्घटना से पलट गया जिससे वाहन चालक मनीष सिंह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सीएचसी बागबाहरा ले जा गया है एवं दूर्घटना से ट्रक क्र MP 04 GB 1108 पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा चलने की स्थिति में नही है । पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.