सरायपाली
सरायपाली:शासकीय प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में न्योता भोज रखा गया
सरायपाली( काकाखबरीलाल).प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत संकुल केंद्र बहेरापाली के शासकीय प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर (आंवलाचक्का) के सभी बच्चों को शाला के प्रधान पाठक रीता नाग के जन्म दिवस की शुभ अवसर पर न्योता भोज का आयोजन रखा गया। जिसमें सभी बच्चों को फल, मिठाईयों का वितरण किया गया। जिससे सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए। इस अवसर पर सहायक शिक्षक जयंती गढ़तिया, जागृति प्रधान और स्कूल के रसोईया उपस्थित थे।