पटेवा: अश्लील गाली गलौज मामला दर्ज
पटेवा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रोशन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 10 श्यामनगर ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द का निवासी है । ट्रांसपोर्ट का काम करता है । पोस्ट ग्रेजुएट तक पढाई किया है । दिनांक 02/03/2024 को और बड़ी मां शीलू सिंह दोनो प्रार्थना करने SDAचर्च गये थे, जहां पुष्परेखा कुलदीप, सोनू कुलदीप और अन्य समाज के लोग भी प्रार्थना करने आये थे । पुष्परेखा कुलदीप, सोनू कुलदीप हम लोगो के साथ चर्च में बैठै थे उसी समय सुनील कुलदीप चर्च के बाहर अपने पत्नी और दमाद को अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे चर्च में गाली गलौच मत करो माहौल खराब होता है कहकर समझाने लगा, इतने में सुनील कुलदीप तुम कौन होते हो समझाने वाले कहकर धक्का मुक्की करने लगा, उसके बाद वहां से चला गया । कुछ समय बाद दोपहर करीबन 03.30 बजे बहन शालिनी सिंह फोन करके बतायी कि बाजार वार्ड झलप के रहने वाले 1. सुनील कुलदीप 2. राकेश राठौर, 3. महिमा राठौर तीनो घर के सामने आये है और रोशन सिंह, शीलू सिंह पत्नी को मेरे खिलाफ भड़काती है कहकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है बतायी । तब बड़ी मां शीलू सिंह घर गये, तब तक तीनो वहां से चले गए पुलिस ने 294-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.