छत्तीसगढ़

Google ने प्ले स्टोर से हटाया इन ऐप को

Google ने अपनी ऐप बिलिंग नीति का पालन नहीं करने पर 10 से अधिक भारतीय कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है. Google ने कहा कि उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो विस्तारित अवधि के लिए ऐप बिलिंग नीति के अनुपालन यानी कंप्लायंस का विकल्प नहीं चुन रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक गूगल ने भारत मैट्रिमोनी, शादी.कॉम, नौकरी.कॉम, 99-एकर्स.कॉम, ऑल्ट, स्टेज, अहा, ट्रूली मैडली, क्वैक क्वैक, कुकू एफएम और FRND जैसी कंपनियों के ऐप्स को गूगल प्ले से हटा दिया है. इकट्ठा करना हटा दिया गया है. गूगल ने कहा कि इन कंपनियों के पास पर्याप्त समय था, लेकिन फिर भी वे बिलिंग नीति से सहमत नहीं हुईं, इसलिए अब कार्रवाई करनी होगी. गूगल ने कहा- डेवलपर्स के पास तैयारी के लिए तीन साल से ज्यादा का समय था.

Google का कहना है कि इन डेवलपर्स के पास तैयारी के लिए तीन साल से अधिक का समय था. इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद के तीन हफ्ते भी शामिल हैं. इसके बावजूद कंपनियों ने तैयारी नहीं की. गूगल का कहना है कि यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं कि उसकी नीति पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर लागू हो.

सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी, 2024 को भारत मैट्रिमोनी जैसी इंटरनेट कंपनियों को Google के Play Store से हटाने से बचाने के लिए अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!