सरायपाली
सरायपाली: सिकल सेल जांच महाअभियान
सरायपाली( काकाखबरीलाल). ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दिनांक 10 फरवरी 2024 को सिकलिन जांच महा अभियान( एक दिवसीय ) का आयोजन किया जा रहा है शासन के द्वारा निकट भविष्य में सिकलीन पॉजिटिव केस का विकलांग सर्टिफिकेट भी बनाया जाना है जिससे संबंधित व्यक्ति को विकलांग होने का समस्त लाभ प्राप्त होगा। स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि स्वस्फूर्त होकर सिकलिन जांच कराएं साथ में आयुष्मान कार्ड भी बनवाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्राप्त करें इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु नजदीक के मितानिन व स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया।