महासुमंद
खल्लारी: युवक ने किया जहर सेवन
खल्लारी (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र के ग्राम तमोरा निवासी 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना 3 दिसम्बर की है। तमोरा निवासी युवा खिलेश पिता गंगाराम द्वारा जहर सेवन करने से तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां कल उसकी मौत हो गई। आर. अमर ठाकुर ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है।