सरायपाली

अनुविभाग सरायपाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों का नवीन आबंटन,इच्छुक संस्था 02 फरवरी तक कर सकते है आवेदन

काकाखबरीलाल@महासमुंद। अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। उक्त समर्पित ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा महासमुंद द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली ने बताया कि उक्तानुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का नवीन आबंटन किया जाना है। ग्राम पंचायत बोडेसरा, कंवरपाली, नवागढ़, भीखापाली, बंदलीमाल, डूमरपाली, कलेंडा, छिबर्रा (गेर्रा), गेर्रा, सानपंधी, माधोपाली, परसकोल एवं बरिहपाली में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली; नियंत्रण आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतो एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्था निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजो के साथ 02 फरवरी 2024 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!