प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्शप्रतिभा से किया गया सम्मानित
सरायपाली (काकाखबरीलाल).G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन 2023 का आयोजन 28 दिसंबर 2023 को रसियन कल्चर सेंटर सभागार काठमांडू नेपाल में हुआ ।यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में इंडियन डेलीगेट का एक समूह भी शामिल हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ सरायपाली से डॉ आभास अग्रवाल डायरेक्टर प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स को शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 12वर्ष से सेवा देने के लिया अभिनंदन पत्र देकर “आदर्श प्रतिभा”से सम्मानित किया गया ।डॉ आभास अग्रवाल ने इस उपलब्धि और सम्मान को अपने माता पिता और परिवार का आशीर्वाद बताया। साथ ही ये अवार्ड सम्मान प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सभी स्टाफ को समर्पित किया जिनके अथक कड़ी मेहनत और प्रयास से यह उपलब्धि मिली। यह आदर्श प्रतिभा समान प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की प्रतिभा को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में काठमांडू नेपाल में आभास अग्रवाल के साथ उनके भाई प्रणव गोयल भी शामिल हुए । इस मंच को 22 राष्ट्र भारत नेपाल भूटान अफगानिस्तान अल्जीरिया अंगोला ऑस्ट्रिया क्रोशिया फिनलैंड ट्यूनीशिया श्रीलंका जर्मनी इराक इजराइल मेकडोनिया मोरोक्को नीदरलैंड नाइजीरिया नॉर्वे रोमानिया रॉयल दानिश मालदीव देशों का नैतिक समर्थन प्राप्त है उनके सभी के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल परमानंद झा , पूर्व राजदूत जापान डॉ विष्णु हरी ,पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल विमलेंद्र निधि,उप-प्रधानमंत्री नेपाल एन के पांडे, शताब्दी पुरुष नेपाल गौरीशंकर जी , संयोजक अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच महावीर प्रसाद टोरडी, पतंजलि योगपीठ प्रमुख सालिकराम ,अटॉर्नी जनरल सुप्रीम कोर्ट इंडिया डॉ रिचा त्रिपाठी,नेपाल लोकसभा के प्रतिनिधि , नेपाल सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल जैसे प्रबुद्धजीवी उपस्थित थे ।इस उपलब्धि पर प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट् के सभी प्राचार्य , सहायक प्राध्यापकों , शिक्षक परिवार ने डायरेक्टर डॉ आभाष अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।