सरायपाली

सरायपाली: संकुल स्तरीय जादुई पिटारा का विमोचन संकुल केंद्र केंदुढार में सम्पन्न

 

सरायपाली (काकाखबरीलाल)  . बच्चों को खिलौना आधारित शिक्षण के लिए जादुई पिटारा व खिलौना निर्माण कर संकुल स्तरीय जादुई पिटारा का विमोचन संकुल केंद्र केंदुढार में किया गया,जिसमें संकुल के सभी स्कूलों केंदुढार,नवाडीह,जुनाडीह,बगाईजोर, भीखापाली और कोकड़ी के शिक्षकों ने अपने अपने स्कूलों के जादुई पिटारे का विमोचन कर एक मिशाल पेश की।
जादुई पिटारा विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी अध्यक्षता पवन यादव प्रभारी प्राचार्य और विशिष्ट अतिथि सतीशस्वरूप पटेल विकासखंड शिक्षा स्त्रोत समन्वयक,देवानंद नायक संकुल समन्वयक केंदूढार उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि मांझी सर ने पठन पाठन में खिलौना और जादुई पिटारा के महत्व के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि बीआरसीसी ने नवाचार शिक्षा के माध्यम से खेल खिलौना निर्माण पर अपने विचार रखे। अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि बचपन की घटना को याद करते हुए खेल खिलौना से जोड़ा।
मास्टर ट्रेनर सह कार्यक्रम संयोजक सुंदर लाल डडसेना ने जादुई पिटारा में शामिल खेल खिलौना और सामग्री का विस्तार से वर्णन किया और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला।संकुल स्तरीय जादुई पिटारा विमोचन कार्यक्रम में किशोर कश्यप,गीता राय,भानुमती साहू,सौभाग्य भोई,अनुपमा नायक,चंदन सिंह रात्रे,प्रदीप सिंह, सत्यकुमार नायक,सुलोचना मांझी,मीरा खंडेल,ज्योतिलता साहू,प्रियंका प्रधान,सिल्विया बाघ,अंजू साहू,निर्मल बारीक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन सुंदर लाल डडसेना मधुर ने किया।आभार प्रदर्शन देवानंद नायक संकुल समन्वयक ने किया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!