महासुमंद
गुरु घासीदास लोक कला नर्तक दल प्रतियोगिता 28 को
वर्ष 2023-24 में गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला नर्तक दलों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर गुरुवार 28 दिसंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे पूर्व माध्यमिक शाला खैर के मैदान में गठित निर्णायक मंडल की उपस्थिति में आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने प्रविष्टि कर्ता लोक कला नर्तक दलों को एक घंटा पूर्व नियत स्थल पर उपस्थित होने कहा है।