श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, दिप जलाकर करेंगे पूजा पाठ, श्री राम भक्त गांव – गांव जाकर दे रहे संदेश
सरायपाली@काकाखबरीलाल।अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। श्री राम भक्तों के द्वारा क्षेत्र के गांव – गांव जाकर तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान 22 जनवरी को प्रत्येक गांव-नगर में अयोध्या जैसा उत्साह और माहौल बने इसके लिए हर्षोल्लास से उत्सव मनाने का आह्वान किया। वहीं भक्तों ने बताया की अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किया जाएगा. पूरे राम भक्त गांव गांव गली में इस कार्यक्रम को उत्साह से मनाने के लिए आतुर हैं।
श्री राम भक्त गांव – गांव जाकर ग्रामीणों को दे रहें संदेश
श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा को लेकर श्री राम भक्तों के द्वारा गांव गांव जाकर संदेश दिया जा रहा है वहीं सरायपाली के धर्मजागरण प्रमुख योगेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के गर्भ ग्रह में भगवान श्री राम विराजमान होंगे। उस दिन हर कोई अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम नहीं जा सकता। प्रत्येक गांव नगर में अयोध्या जैसा माहौल बने समस्त ग्रामवासी इस दिन को दीपावली से भी बड़ा उत्सव मनाए। घर-घर दीप जले और समस्त माता बहने भाई-बहन सभी उस दिन नए वस्त्र धारण करें। मंगल गीत गाए और राम रक्षा स्त्रोत हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस दौरान काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सहित श्री राम भक्त उपस्थित थे।