24 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी
बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवर्ती तूफान उत्तर की तरफ बढ़ रहा है और इसका असर आंध्र प्रदेश उड़ीसा तेलंगाना के क्षेत्र के साथ-साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान सर्द हवा के साथ तापमान में भी गिरावट का अनुमान है। बारिश के चलते जहां रेल मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है, वहीं विजिबिलिटी की अभाव में हैदराबाद से जगदलपुर आ रहे विमान को वापस लौटना पड़ा।
बता दें कि अगले दो दिनों तक जगदलपुर से यात्री सेवाएं भी प्रभावित रह सकती हैं। हालांकि अधिकारियों ने कुछ घंटे पहले ही इस बात की जानकारी देने की बात कही है। लगातार हल्की बारिश की वजह से धान के किसानों की परेशानी बढ़ी है। फसल काटने को तैयार किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं जिन किसानों ने अपनी फसल काटी है उन्हें इन्हें सुरक्षित रखने में दिक्कत आ रही है।