पिथौरा
पिथौरा: गांव के खरही (धान) में लगी आग
पिथौरा (काकाखबरीलाल).अंचल के समीप बसे गांव गोपालपुर के कृषक दशरथी बारिहा पिता रामचरण बरिहा ने कुछ दिन पहले अपने खेत में धान की मिजाई करने के लिए एकत्रित कर रखा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुनसान का मौका पाकर खरही (धान) में आग लगा दी, कृषक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तीन एकड़ धान को इकट्ठा कर रखा था जो कि डेढ़ लाख रुपए के करीब था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया है इससे पहले की किसान अपनी फसल को बचा पाते धान की फसल पूरी तरह जलकर राख हो चुका था भर दशरथी बारिहा ने पिथौरा थाना में आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि स्थल निरीक्षण जांच कर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए उचित न्याय दिलाने की मांग की है पुलिस प्रशासन भी संदिग्ध की जांच में जुटी हुई है।