सरायपाली: गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अंजु ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम डंगनिया में रहती है घर गृहस्थी रोजी मजदूरी का काम करती है दिनांक 20.11.2023 के सुबह छोटी बच्ची दृष्टि दास उम्र 3 वर्ष खेलते खेलते अजय पटेल के घर चली गई तो अजय पटेल की बहन मेनका पटेल छोटी बच्ची को मार दिये बच्ची रोने लगी। मारते देखकर अपने पड़ोसी पार्वती दास को बताने गई कि छोटी बच्ची खेलते खेलते अजय पटेल के घर गई तो मेनका पटेल बच्ची को मार दिये दीदी उन लोगों को समझा देना छोटी बच्ची नासमझ चली गई तो क्या हो गया जिसमें बच्ची को मारपीट किया कहकर पार्वती को बोल रही थी जिस बात को मेनका और उसकी मां द्रौपती सुन लिये फिर अजय पटेल ,मेनका पटेल एवं द्रौपती पटेल तीनों एकराय होकर रामदास के घर के पास खड़ी थी जहां पर आये और गंदी गंदी गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी देकर तीनों हाथ मुक्का से साथ मारपीट किये तथा कपड़े को फाड़ दिये। बीच बचाव करने पति आये जिनके साथ भी मारपीट किया। अजय पटेल पति के गला को दबा दिया था। जिसे छुड़ा रही थी तो अजय पटेल पलटकर बायें हाथ की कलाई को अपने दांत से काट दिया। बायें हाथ की कलाई में उसका दांत गड़ने से खून निकली है काफी दर्द हो रही है। बायें हाथ की कलाई दांत से काटने के अलावा मारपीट करने से सिर , पीठ में दर्द हो रही है। घटना को मोहल्ले की पासली दास, टेकलाल , पार्वती व अन्य लोग देखे सुने बीच किए हैं पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.