बसना: सुपरवाईजर के साथ गाली गलौज मामला दर्ज
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राहूल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी महलपारा सरायपाली, हाल निवासी विदेशी मदिरा दुकान बसना का है शासकीय विदेशी मदिरा दुकान में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हैं दुकान से लगा हुआ शासकीय देशी मदिरा दुकान भी है जिसका सुपरवाईजर पिताम्बर प्रधान है। दिनांक 01.11.2023 को अपने काउंटर में बैठकर शराब बिक्री कर रहा था रात करीब 09 बजे दुकान में मुकेश यादव, लखन राणा आये और मुफ्त में शराब मांगे जिसे शराब देने से मना करने पर दोनों महेन्द्र साव से मोबाईल से बात कराये महेन्द्र साव द्वारा गंदी गंदी गाली दिया उसके बाद वे दोनों चले गये उसके कुछ देर बाद करीब रात 09.20 बजे को महेन्द्र साव व मुकेश यादव, लखन राणा आये और मेरे साथ महेन्द्र साव गंदी-गंदी गाली गलौच कर फ्री में शराब नहीं देगा तो जान से मारने की धमकी देते हुये काउंटर में रखे 01 बोतल सेन्ट्रल प्रोवाईन्स विस्की किमती 710 रूपये, 01 पौवा NO 1 विस्की किमती 200 रूपये, कुल किमती 910 रूपये तथा देशी शराब दुकान से 01 पौवा प्लेन मदिरा किमती 80 रूपये को जबरदस्ती लेकर तीनों चले गये घटना की जानकारी आबकारी वृत्त बसना आबकारी उप निरीक्षक नितेश सिंह बैस को मोबाईल के माध्यम से दिया गया कुछ देर बाद आये घटना को अपने मोबाईल से रिकार्डिंग किया । जिसे पेन ड्राईव में पेश कर रहा हूँ घटना को पिताम्बर प्रधान अमिय कुमार देखे सुने हैं। पुलिस ने 294-IPC, 34-IPC, 384-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.