सरायपाली: दो पक्षों के बीच मारपीट मामला दर्ज
सरायपाली . शहर के वार्ड क्र.01 विरेन्द्र
नगर में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दोनो पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी गोल्डी उर्फ जतिन्दर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मोहल्ले के संतोष वैष्णव ने मकान मालकिन शांतिबाई नेताम के साथ एक माह पूर्व मारपीट किया था जिसमें उसने एवं उसके बात वाही दिये थे। उसी जिश पर संतोष वैष्णव विदा गव दोनों भाईयों ने कल 26 अक्टूबर का रात्रि 9.30 बजे जब वह उनके घर के सामने से गुजर रहा था तो अश्लील गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट किया। मारपीट से उसके दाहिने भूजा, कंधा, गले में चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी ओर शिव दास वैष्णव व गौतम दास वैष्णव ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि उसी दिन रात्रि 9.30 बजे वह अपने घर के दरवाजे के पास बाहर में बैठा था, तभी मोहल्ले का गोल्डी सिंह, बाबी सिंह, छोटु सिंह उसके घर के पास आकर पुरानी रंजिश पर उसे अश्लील गलौच देने लगे, मना करने पर तीनों ने आवेश में आकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट किया। मारपीट से उसके बांये आंख के नीचे व दाहिने पैर के घुटना, कोहनी, कलाई में चोट लगा है। शोरगुल सुनकर मेरे बड़े भाई संतोष वैष्णव, माँ सुशीला वैष्णव, लक्ष्मी वैष्णव व अन्य लोग दौड़कर आये व बीच बचाव किये है। पुलिस ने दोनों पक्षों के रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में
लिया है।