सरायपाली
आगामी 02 जुलाई को लाईफ केयर हॉस्पिटल सराईपाली में विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का होगा आयोजन
काकाखबरीलाल@सरायपाली। लाईफ केयर हॉस्पिटल सरायपाली में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली के तत्वावधान में आगामी दिनांक 02 जुलाई 2024, दिन – मंगलवार को सुबह 11.00 बजे से 06.00 बजे तक रक्तदान एंव निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है जहां पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित होकर अपना योगदान देने की अपील की है।
- दिनांक : – 02 जुलाई 2024, दिन – मंगलवार को सुबह 11.00 बजे से 06.00 बजे
- स्थानः – लाईफ केयर हॉस्पिटल, कुटेला चौक सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) 493558
- आयोजक: – मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, सरायपाली संपर्क सूत्र-9826929494