सरायपाली
सरायपाली: इस मार्ग पर चारपहिया वाहन प्रवेश वर्जित
सरायपाली( काकाखबरीलाल). ब्लाक मुख्यालय अंतर्गत सरायपाली से जम्हारी रोड़ का सड़क निर्माण किया जा रहा है. जिसमें बानीगिरोला बस्ती में सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण चारपहिया वाहन इस सड़क पर गुजरने में असुविधा हो रही है. इसके सड़क के सामने बोर्ड भी लगाया गया है. लोगों से अपील की गई है कि इस मार्ग पर चारपहिया वाहन न लेकर जाये एवं असुविधा से बचे.