करुणाश्री कैंसर हॉस्पिटल के बेहतर इलाज से कैंसर मुक्त हुए मरीज, डाक्टर प्रशांत कसेर से हॉस्पिटल में मिल के आभार व्यक्त किया
स्वास्थ्य सेवाएं,रायपुर@काकाखबरीलाल। राजधानी रायपुर में समस्त कैंसर रोगो के इलाज एवम निदान के लिए संचालित एकीकृत करुणाश्री कैंसर हॉस्पिटल(पचपेड़ी नाका) जहाँ मरीजों को समस्त कैंसर रोगों विश्वस्तरीय इलाज एवम निदान दिया जा रहा है,जिसका प्रतिफल अब देखने मिल रहा है, इस तारतम्य में चाम्पा में डॉक्टर प्रशांत कसेर(केंसर रोग विशेषज्ञ) के ओपीडी में उनके फॉलो अप कैंसर रोग से पूर्व में ग्रसित मरीज जो अब पूरी तरह से स्वस्थ है मिले और डॉक्टर कसेर को धन्यवाद ज्ञापित किये,मरीजों के परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा कैंसर रोग के नाम से ही भयभीत हो कर जीवन की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन करुणाश्री हॉस्पिटल के बेहतर कैंसर रोग निदान प्रबंधन ने न सिर्फ उम्मीद दी बल्कि मरीजों को मौत के मुह से वापस ला कर नया जीवनदान दिया है,बता दे डॉक्टर प्रशांत कसेर जी द्वारा संचालित करुणाश्री कैंसर हॉस्पिटल जो कि पूरी तरह से कैंसर रोग के लिए समर्पित चिकित्सालय है।
रायपुर शहर में स्थित जहां समस्त कैंसर रोगों के ऑपरेशन, रेडिएशन, कीमोथेरेपी, मेडिकेशन, डॉक्टर प्रशांत कसेर(कैंसर एवम कीमोथेरेपी विशेषज्ञ) एवम उनके टीम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका अब परिणाम दिखने लगा है जिस बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली मुम्बई जैसे बडे शहर दौड़ना पड़ता था करुणा श्री कैंसर होस्पिटल रायपुर में ही इलाज कर मरीजों को कैंसर मुक्त होने में मदद कर रहा है, ज्ञात रहे करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल राज्य और केंद्र सरकार के आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को उपलब्ध कराता है जिससे गरीब और कमजोर तबके के मरीजों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है.