महांसमुद : डरा धमका कर मोबाइल की लूट मामला दर्ज
महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में धीरज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम बकमा थाना बागबाहरा का निवासी है दिनांक 03.07.23 के सुबह 11 बजे के बीच महासमुन्द कांलेज एडमिशन लेने मचेवा कांलेज आए थे जहां से अपने बाईक से वापस घर जाने निकले और करीब 03.00 बजे धुप लगने से संजय कानन गार्डन मे बैठकर आराम कर रहे थे उसी समय स्वीपर कांलोनी कैलाश बाघ व उसका साथी निहाल वैष्णव जिसे पूर्व से जानता हैं ने मिलकर दोस्त भूपेन्द्र जगत दोनो से पैसे मांगने लगे मना करने पर चाकू से मारने की बात कहकर डरा धमका कर मेरा मोबाईल IPHONE-11 एवं 5000 रूपये तथा सोने का कान की बाली को उतरवाकर 38 हजार के समानो को ले लिया तथा दोस्त भूपेन्द्र जगत का VIVO Y21 कीमती 10 हजार रूपये को डरा धमकाकर एवं मारपीट कर एवं सामान लेकर भाग गए घटना की जानकारी तुरंत अपने दोस्त प्रतीक चन्द्राकर महासमुन्द ,योगेश नायक को बताया मोबाईल मे JIO का सीम नम्बर 6268235179 तथा दोस्त जगत के मोबाईल मे JIO का सीम नम्बर 6261425351 लगा है पुलिस ने 34-IPC, 384-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.