महासमुन्द : रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने किया
वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आज महासमुंद कलेक्ट्रेट रोड में वीरांगना महारानी दुर्गावती की 8 फ़ीट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, सदस्य मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री मोहित ध्रुव व सदस्य छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीमती तारा ध्रुव ने किया। इस अवसर पर आयोजक मंडल के आदिवासी ध्रुव गोंड समाज प्रतिनिधि एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रतिनिधि एवं सदस्य व स्वजातीय बन्धु बड़ी संख्या में मौजूद थे। यहां बीटीआई के समीप रानी दुर्गावती की 8 फीट ऊंची आदम कद प्रतिमा की स्थापना की गई है।
विदित है कि रानी दुर्गावती देश की एक महान वीरांगना थीं, रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 में हुआ था। उनका राज्य गोंडवाना में हुआ था। उन्होंने युद्ध स्थल में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए 24 जून 1564 को प्राणोत्सर्ग कर दिया।रानी दुर्गावती की वीरता को सम्मान देने के उद्देश्य से ही 24 जून को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. आज उनकी 459वीं पुण्यतिथि मनाया जा रहा है।