सरायपाली: मानिकपुरी पनका समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
सरायपाली। ग्राम चकरदा में रविवार को मानिकपुरी पनका समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम ब्लॉक पदाधिकारी एवम नए बनाए गए ब्लॉक युवा समिति दोनो के लिए रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि विधायक किस्मतलाल नंद थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मानिकपुरी पनका समाज के बसना ब्लॉक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य ईष्टदेव कबीर दास जी की पूजा कर की गई। तत्पचात विधायक द्वारा दोनो संगठन के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री नंद ने कहा कि कबीर दास जी के आदर्शो पर चलकर अपने जीवन को आत्मसात करें। उन्होंने उनके दोहे को सुनाकर उदाहरण दिया। ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीदास महंत ने उनके सिद्धांतों के बारे में बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खान पान में शुद्धता होनी चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीदास महंत, उपाध्यक्ष सूखसागर दास, सचिव मोती दास, कोषाध्यक्ष सूकदास सहित ब्लॉक के सामाजिक जनो के साथ युवा समिति के अध्यक्ष शिव दास, उपाध्यक्ष बाबूलाल दास, सचिव रविन्द्र दास, सहसचिव लीलाधर दास, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र दास, संरक्षक गोपाल दास, संयोजक चुरामणी दास, सहसंयोजक सुनील दास, संचालक किरण दास, संगठन मंत्री मितेश दास, मीडिया प्रभारी रामकुमार दास सहित कार्यकारिणी सदस्य कैलाश दास, कमलेश दास, नोहर दास, संतोष दास आदि युवा साथी उपस्थित थे।