सरायपाली

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गौरैया पक्षी के लिए कृत्रिम घोंसला लगाया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली कर्मचारियों का अभिनव पहल गौरैया संरक्षण का प्रयास जारी है सरायपाली विश्व गौरैया दिवस के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा विलुप्त हो रहे गौरैया पक्षी के कृत्रिम घोंसले की साफ सफाई किया गया विदित हो कि पिछले वर्ष से गौरैया पक्षी संरक्षण हेतु स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में एक अभिनव पहल किया जा रहा है जिसके तहत हॉस्पिटल परिसर के विभिन्न स्थानों पर गौरैया पक्षी के लिए कृत्रिम घोंसला लगाया गया है जो कि एक सराहनीय पहल है एवं यहां के स्टाफ का प्रकृति प्रेम को दर्शाता है ।स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया है कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली परिसर में सुबह-शाम गौरैया पक्षी का चहचहाट सुनने को मिलता है व भविष्य में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था भी किया गया है। नीले आसमान के तले झुंड में उड़ते गौरैया पक्षी जिसकी चहचहाट से नींद खुलता था वह देखने को नहीं मिलता है इन प्यारी चिड़ियों को पुराने मकान की मुड़ेर पर घोंसला बनाकर रहते हुए देखा जाता था परंतु आधुनिकता की अंधी दौड़ में यह पक्षी विलुप्पता की कगार पर है आओ संकल्प लेवे की गौरैया संरक्षण मुहिम में अपना योगदान देते हुए वर्ष 2023 के थीम आई लव स्पैरियो का पालन करें इस मुहिम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी कोसरिया विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे, राजकुमार पटेल , हेमंत मांझी, समीर पटेल ,लक्ष्मीकांत लहरे,प्रहलाद कन्हेर, स्मृति ग्वाल,नवीन साहू ,अनिल पाढ़ी, ,प्रगति शर्मा जुड़े हुए हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!