सरायपाली :शैक्षिक भ्रमण किया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल). जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद मीता मुखर्जी एवं जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण के तहत प्रारंभिक स्तर के विद्यार्थियों को बीआरसीसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के नेतृत्व में सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत शास.उच्च प्रा.शाला सहसपुर एवं शास.उच्च.माध्य. विद्यालय हरदी का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। समग्र शिक्षा अंतर्गत विद्यार्थियों की टीम को शैक्षिक भ्रमण हेतु प्रकाशचंद्र मांझी बीईओ सरायपाली एवं बीआरसीसी सरायपाली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के चयनित होनहार छात्राओं ने उत्साह के साथ इस एक्सपोजर विजिट में शामिल होकर सीख हासिल किया, जिसमें विद्यार्थियों ने सहसपुर स्कूल में विज्ञान मॉडल और विज्ञान की गतिविधियों को देखा समझा। वहीं हरदी में लैब में स्टेम के माध्यम से नवाचार की सीख हासिल करने में सक्षम हुए। विद्यार्थियों ने इन स्कूलों में स्वच्छता, हरियाली और शैक्षिक वातावरण की खूब तारीफ की और अपने विद्यालय को यूथ क्लब के माध्यम से इस प्रकार सुसज्जित करने हेतु संकल्पित हुए। सीएसी लालभूषण पाढ़ी, सुशील चैधरी तथा विज्ञान शिक्षिका लक्ष्मी नायक, संगीता पंडा, किशोर पटेल, ऋषि कुमार प्रधान, प्रभात मांझी, राजेश पटेल आदि शामिल रहे। इस शैक्षिक भ्रमण में प्रत्यक्ष दर्शन से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ अनुभवपरक वास्तविक ज्ञान में वृद्धि के साथ समूह में सीखने, नेतृत्व क्षमता विकास सहित शिष्टाचार, नैतिक,सांस्कृतिक मूल्यों का सहज विकास होना लाजमी है। इस सुनियोजित शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों में सीखने सीखाने संबंधी अभिरुचि, लगन, आनंद बरकरार रहा। विद्यालय की चारदिवारी से बाहर शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु वास्तविक परिस्थितियों से वाकिफ कराने किया गया, जिससे यह भ्रमण काफी आकर्षक रहा। बच्चों ने अपने इस अनूठे भ्रमण की यात्रा वृतांत और अनुभवों को साझा किया और अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया।