महासुमंद
महासमुंद :धारदार हथियार से पीठ पर हमला
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में राहुल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मजदूरी का काम करता है , कक्षा 09 वीं तक पढा लिखा है । दिनांक 15.02.2023 के रात्रि 10 बजे खाना खाकर घुमने के लिये निकला था उसी समय बरपारा का राजनाग अपने तीन साथियों के साथ आकर रास्ते में रोक कर पुरानी रंजीश की बात को लेकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये किसी धारदार हथियार से पीठ व हाथ, जांघ में मारकर सभी भाग गये पुलिस ने 294-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.