महासुमंद
भारी बारिश में शिक्षिका चातुरी नंद ने बच्चों के घर-घर जाके किया गणवेश वितरण
बसना (काकाखबरीलाल) : इस कोरोना संकट में बरसते पानी में भी अपनी ड्यूटी निभाएं ऐसे कम ही शिक्षक आज के समय में मिलते है वहीं आज भारी बारिश के बावजूद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूकेल के छात्रों को गिधापाली, बानीपाली और बरबसपुर जाकर गणवेश वितरण किया।
गणवेश पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए, घर पहुँच गणवेश पाकर स्कूली बच्चे व पालकों ने शिक्षिका चातुरी नंद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बता दें कि शिक्षिका चातुरी नंद कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही अन्य शिक्षिकीय कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है।
ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए मिला है प्रशस्ति पत्र :
ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए शिक्षिका चातुरी नंद को शिक्षा विभाग की ओर प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है।