सारंगढ

सारंगढ: घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी

सारंगढ. आरक्षी केंद्र में चंदन सत्यम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी वार्ड क्रमांक 03 झरीयापारा सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का स्थाई निवासी है । जो कि दिनांक11/12/2022 को वह आपना गाडी HF Deluxe Self जिसका कलर लाल व काला व जिसका गाड़ी नंबर CG13Y0382 व इंजन नंबर HA11ENH4D26587 व चेचिस नंबर MBLHAR23H4D21263 उनके ही नाम पे लिया गया है जिसे वह रोज की तरह अपने झरीयापारा मे घर के सामने रात्रि में हेन्डील को लाक करके वह घर के अंदर चला गया व दुसरे दिन सुबह जब वे घर के बाहर आ कर देखा तो गाडी वहा नही था वह पहले घर के लोगो से पुछा पर सभी ने नही पता है बोला जिसके बाद आस-पास पड़ोस के लोगो व आने जाने वालो से पुछा तो कोतरी पेट्रोल पंप के CCTV कैमरा मे उनके गाड़ी को किसी आज्ञात व्यक्तियो के द्वारा पेट्रोल के लिये पंप में रात्रि 01:48 बजे CCTV कैमरा में देखा गया है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!