सरायपाली :एक दिवसीय अंतर्राज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता 22 को
सरायपाली। विधानसभा अंतर्गत ग्राम तोषगांव में पिछले कई स्मृति में पुत्र रासबिहारी विशाल द्वारा प्रदान किया जाएगा दशकों से कबड्ड़ी और व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता में एवं सभी मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यिों को अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित भारत वर्ष में भी आकर्षक पुरस्कार राशि एवं ट्राफी समिति द्वारा प्रदान एक विशेष पहचान आज भी बनी हुई है। व्हालीबाल खेल किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य और खिलाड़ी इस गांव की विरासत की देन माने जाते रहे हैं। अतिथि विद्याभूषण सतपथी साहित्यकार समाजसेवी एवं यहां के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व कर संचालक फुलहार सेवा समिति शिक्षण संस्थान अध्यक्षता चुके हैं। इसी तारतम्य में आगामी 22 जनवरी 2023 रविवार पुरुषोत्तम प्रकाश भोई ग्राम मालगुजार, विशिष्ट अतिथि को ग्राम पंचायत तोषगांव के मित्र भारती स्पोट्र्स क्लब एवं भागीरथी भोई प्राचार्य ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समस्त ग्रामवासियों के सहयोग के संयुक्त तत्वावधान व तोषगांव एवं प्रफुल्ल प्रधान प्रधान पाठक शासकीय उच्च प्रयास से एक दिवसीय अंतर्राज्यीय व्हालीबाल प्रतियोगिता प्राथमिक शाला तोषगांव तथा समापन समारोह के मुख्य का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अतिथि रूपेश कुमार युवा समाज सेवी पुलिस प्रशासन, ओडिशा राज्य के आमंत्रित नामचीन खिलाड़ी दल माग ले रहे अध्यक्षता पदमिनी महेन्द्र विशाल सरपंच ग्राम पंचायत है। इस प्रतियोगिता में विजेता दलों के लिए प्रथम पुरस्कार तोषगांव, विशिष्ट अतिथि मीनाक्षीरमा राजेन्द्र सिंह सिदार की राशि 10,000 रुपए एवं ट्राफी रख लिंगराज भोई गुरूजी उपसरपंच ग्राम पंचायत तोषगांव, मोहित रौतिया प्राधिकृत स्मृति में पुत्र किरण कल्याण मोई एवं आशुतोष गुंजन मोई अध्यक्ष सोसायटी तोषगांव एवं ग्राम पंचायत के समस्त द्वारा द्वितीय पुरस्कार की राशि 7000 रुपए एवं ट्राफी स्व पंचगण उपस्थित होंगे। एक लंबे समयांतराल के बाद ताराचंद आर्य गुरुजी स्मृति में पुत्र अजय आर्य एवं अंतर्राज्यीय व्हालीबाल प्रतियोगिता होने से ग्राम में हर्ष और झसकेतन आर्य द्वारा, तृतीय पुरस्कार की राशि 5000 रुपए उत्साह का माहौल है। आयोजन को लेकर मित्र भारती एवं ट्राफी मोक्षेन्द्र प्रधान इंजीनियर द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार की स्पोट्र्स क्लब एवं युवा वर्ग सक्रियता के साथ कार्य में जुटे राशि 3000 रूपए एवं ट्राफी स्व साधुराम विशाल गुरुजी के हुए हैं। उपरोक्त जानकारी राजेन्द्र सिंह सिदार ने दी।