सरायपाली :कोटेनदरहा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में रामप्रसाद रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम आंवलाचक्का में रहता है कृषि कार्य करता है । उनके भतीजा पुरन्दर रात्रे उम्र 24 साल रायपुर में रहकर मजदुरी करता था दिनांक 28/12/22 को त्यौहार मनाने के लिये अपने गांव आंवलाचक्का आ रहा था सरायपाली पहुंचने पर अपने भाई भुपेन्द्र भास्कर को लेने बुलाया था। दोनो मोटर सायकल एचएफ डीलक्स में सरायपाली से आंवलाचक्का आ रहे थे सरायपाली सरसींवा रोड केन्दुढार एवं कोटेनदरहा के बीच पहुंचे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से पुरन्दर रात्रे की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं भुपेन्द्र भास्कर के सिर, हाथ, पैर में चोट आने से ईलाज के लिये शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये थे जहां से रिफर करने पर रायपुर ले गये । पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.