सरायपाली :सरपंच और सचिव पर मामला दर्ज नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
ग्राम विकास के लिए आए 15 वें वित्त व अन्य मद की राशि का ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव द्वारा बिना कार्य करवाएं कागजों में कार्य दर्शा कर लाखों रुपए बंदरबांट किए जाने का मामला सामने आया है। मामला ग्राम पंचायत अंतरझला का है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में कुछ भी कार्य नहीं हुआ है और ऑनलाइन रिकॉर्ड में कई कार्य होना दर्शाकर राशि का आहरण किया गया है। एक वर्ष में स्टेशनरी सामान के नाम पर 23 हजार रुपए आहरण किया गया है। गोठान में बोर खनन के नाम पर 1 लाख से अधिक राशि, निंदा नाशक दवाई छिडकाव के नाम पर राशि, स्टेशनरी सामान के नाम पर, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि ऐसे कई सामान क्रय करने व अन्य कार्य दर्शा कर लाखों रुपए राशि आहरण किया गया है। पंचायत विकास के लिए आये राशि का बिना कार्य करवाएं लाखों रुपए राशि आहरण किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत सरायपाली में भी की थी, शिकायत जांच के लिए अधिकारी भी पहुंचे थे जहां ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच, सचिव पर रिकवरी किए जाने आदेश जारी किया गया है, लेकिन शिकायत जांच में भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी उनपर किसी तरह का एफआईआर दर्ज ना होना केवल रिकवरी तक सीमित होने से कई तरह के संदेह भी पनप रहा है कि भ्रष्टाचार करने वालों पर एफआईआर क्यों नहीं हो रही है? इस संबंध में ग्राम पंचायत अंतरझोला के सचिव श्यामसुंदर दास से पूछने पर उन्होंने कहा कि पंचायत के पूर्व सचिव के कार्यकाल की शिकायत है। पदभार ग्रहण करने के पहले ही जांच व रिकवरी की कार्रवाई हुई है।