छत्तीसगढ़
सरायपाली :नवनियुक्त अध्यक्ष सुबोध ने किया पदभार ग्रहण
सरायपाली। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति केना के नवनियुक्त अध्यक्ष सुबोध गार्डिया को समिति प्रभारी भीष्मदेव पटेल ने पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान कृषक देवसिंह, रतिलाल, विजय चौधरी, अनिल गार्डिया, युगल किशोर साहू, सिलास कंवर, यूनस नंद, कमलेश दास, चपरासी विरेन्द्र साहू, विक्रेता नितेश पटेल, गोपाल नायक, कम्प्यूटर आपरेटर सौनक नायक उपस्थित रहे।