महासमुंद :ग्रह बाधा का भय दिखाकर ठगी करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
महासमुंद. टुहलू चौकी व कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम सेनभांठा की महिला को ग्रह बाधा का भय दिखाकर ठगी करने वाले आरोपी को कोमाखान पुलिस ने खरियार रोड ओडिशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास भिखारी के वेष में आया था और ग्रहबाधा का भय दिखाकर उसके गले में पहने सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया था। इस बात की जानकारी जब टुहलू व कोमाखान पुलिस को हुई तो मामले को संज्ञान में लेते हुए आसपास क्षेत्र में पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। आरोपी के पास से टीम ने से 2 नग सोने का लॉकेट, 1 नग सोने का गेंहूू दाना कीमती 6000 रुपए को जब्त किया। कोमाखान थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर ने बताया कि ग्राम सेनभाठा निवासी बीना बाई सेन के संग ठगी करने वाले ग्राम मकरधौकड़ा थाना उमरेठ जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी नसीब मनोहर सावंत पिता मनोहर सावंत (20) को खरियाररोड ओडिशा से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम पतासाजी करते हुए खरियार रोड पहुंची। वहां एक डेरा में कुछ लोग थे। हुलिया के अनुसार युवक डेरा में था। पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपराध कबूल किया।भिखारी ने ऐसे दिया ठगी की घटना को अंजाम ग्राम सेनभाठा निवासी बीना बाई सेन 29 अक्टूबर को घर में थी। शाम 4 बजे भिखारी के वेष मेें आरोपी आया। भिक्षा देने के लिए चावल लेकर आई तो भिखारी ने घर में शनि ग्रह का प्रकोप होना बताया। कहा सोना-चांदी है तो उसको उतार के रख दो। तब महिला ने गले में पहनी हुई माला में गुंथी सोने की लाकेट 2 व 1 गेंहू का दाने को उतार के रख दिया। इसके बाद वह घर के अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद वापस घर से बाहर आई तो भिखारी नहीं था। आरोपी लॉकेट व सोने का आभूषण लेकर चला गया। घटना के बाद महिला ने उक्त जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद रविवार को थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।